अंकित सोनी@सूरजपुर। जिले के नवरा में एक चारा गोदाम में रात्रि 2 बजे भीषण आग लग गई। साथ ही पूरी गोदाम में इलेक्ट्रिक करंट भी फैल गया। आग इतनी भयानक थी कि जिले के साथ सरगुजा जिले से भी दमकल वाहनों को बुलाना पड़ा। गोदाम में फैले करंट के साथ आग पर काबू पाना दमकल कर्मियों के लिए एक बड़ी चुनौती थी। इस दौरान आग बुझाते हुए एक फायरमैन भी करंट की चपेट में आकर घायल हो गया। जिसको आनन-फानन में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज जारी है।
बहरहाल दो जिलों की पांच दमकल वाहनों ने 10 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। शॉर्ट सर्किट से गोदाम में आग लगने की आशंका जताई जा रही है। गोदाम में रखे पशुओं के चारे जलकर पूरी तरह खाक हो चुके हैं। सूचना के बाद किसी तरह लोगों को लगाकर वहां बचे पशुचारे को खाली कराया गया। हालांकि यहां सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि जिले में तमाम गोदामों में सेफ्टी फीचर्स ना होने के बावजूद भी कोई प्रशासनिक कार्रवाई सामने क्यों नहीं आती है। क्या प्रशासन अधिकारी किसी बड़े घटना के घटित होने का इंतजार कर रहे हैं ।