Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
बस्तर सांसद दीपक बैज कबड्डी प्रतियोगिता के समापन पर पहुंचे कोठियागुड़ा..

धैर्यता व अनुशासित रहकर खेलने वाला खेल है कबड्डी-साँसद बैज

जगदलपुर।बस्तर साँसद दीपक बैज लोहंडीगुड़ा के ग्राम कोठियागुड़ा में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के समापन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए साँसद बैज के आगमन पर कोठियागुड़ा कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजनकर्ताओ व खिलाड़ियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया.आज कोठियागुड़ा व नियानार की टीम के मध्य कबड्डी प्रतियोगिता का अंतिम मैच खेला गया जिसमें नियानार ने अपने खेल का शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल किया व ट्रॉफी अपने नाम कर विजेता टीम बनी वही कोठियागुड़ा इस मैच की उपविजेता टीम रही..
इस अवसर पर साँसद दीपक बैज ने विजेता व उपविजेता टीम को शील्ड व मैडल देकर पुरुष्कृत किया.

साँसद दीपक बैज ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा,कबड्डी का खेल आज विश्व प्रसिद्ध है यह खेल पूरे धैर्यता व अनुशासित रहकर खेलने वाला खेल है युवाओं को खेल हमेशा खेल की भावना से खेलना चाहिए.खेलने से शारीरिक व्यायाम होता है और अन्य कई बीमारियां दूर होती हैं.उन्होंने कोठियागुड़ा क्षेत्र के युवाओं को संदेश दिया कि वे ऐसे खेलों से उभरकर निकलने वाले खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करें,जिससे कि वे आगे बढ़कर राज्य व देश के स्तर तक अपने खेल को खेल सकें..

इस दौरान साँसद दीपक बैज,लोहंडीगुड़ा जनपद अध्यक्ष महेश कश्यप, केदार ढेक,पस्तुराम,पवन सेठी, चालकी राम कश्यप,जगतु राम पटेल,मससुराम मौर्य दाबापाल पूर्व सरपंच,मुन्नाराम पंच, राजधर,घस्सूराम, सामनाथ कश्यप,मोहन पटेल,कुल्लु राम,तिलेश् व कोठियागुड़ा कबड्डी आयोजन समिति के समस्त सदस्य मौजूद रहे..

http://mediapassion.co.in/?p=35719