पटना 23 जून।अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ कांग्रेस समेत 15 दलों ने आगामी आम चुनाव एकजुट होकर लड़ने का ऐलान किया हैं।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आमंत्रण पर साझा मोर्चा बनाने के लिए विपक्षी दलों की पहली बैठक आज यहां हुई। इस बैठक में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल, जनता दल युनाइटेड, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, समाजवादी पार्टी और वामपंथी दलों सीपीआई, सीपीएम सहित 15 दलों के नेताओं ने भाग लिया।
कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे ने कहा कि विपक्षी दलों ने एकजुट होकर लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है। श्री खड़गे ने कहा कि साझा एजेंडा तैयार किया जा रहा है और अगली बैठक शिमला में होगी जिसमें सीट बंटवारे के मुद्दे पर चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल हर राज्य में अलग-अलग रणनीति बनाएंगे।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि संवैधानिक संस्थाओं पर हमला किया जा रहा है। श्री गांधी ने कहा कि हम विचारधारा के मुद्दे पर लड़ रहे हैं। राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में सांप्रदायिक ताकतों की हार होगी। जनता दल युनाइटेड के वरिष्ठ नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि भाजपा को हराने के लिए रणनीति बना ली गई है। तृणमूल कांग्रेस नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि जन आंदोलन की शुरुआत पटना से हो चुकी है और भाजपा को अगले आम चुनाव में परिणाम भुगतना होगा।
बैठक में हेमंत सोरेन, एम. के. स्टालिन, अरविंद केजरीवाल, अखिलेश सिंह यादव, फारूक अब्दुल्ला, शरद पवार, महबूबा मुफ्ती और उद्धव ठाकरे सहित कई नेता शामिल हुए।
The post कांग्रेस समेत 15 दलों का आगामी आम चुनाव एकजुट होकर लड़ने का ऐलान appeared first on CG News | Chhattisgarh News.