Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
CG Deputy CM : छत्तीसगढ़ के पहले डिप्टी सीएम होंगे टीएस सिंहदेव, मां मंत्री, पिता थे अविभाजित मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव

रायपुर. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के दिग्गज नेता टीएस सिंहदेव राज्य के पहले डिप्टी सीएम बनेंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी की मौजूदगी में दिल्ली में हुई बैठक के बाद उन्हें डिप्टी सीएम बनाने का आदेश जारी हुआ है. सिंहदेव (70 वर्ष) 2018 के चुनाव से पहले नेता प्रतिपक्ष थे और चुनाव घोषणा पत्र समिति के संयोजक थे. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए बीजेपी सरकार के खिलाफ एंटी इन्कमबेंसी के साथ घोषणा पत्र को भी काफी अहम माना जाता है. टीएस सिंहदेव के पिता स्व. एमएस सिंहदेव अविभाजित मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव रह चुके हैं, वहीं उनकी मां देवेंद्र कुमारी सिंहदेव मंत्री रह चुकी हैं. डिप्टी सीएम के ऐलान के बाद सिंहदेव ने कहा, आलाकमान ने जो जिम्मेदारी दी है, उसे ईमानदारी से पूरा करेंगे. सरगुजा से निकलकर छत्तीसगढ़ की सेवा का अवसर मिला है. सबको साथ लेकर बेहतर तालमेल से काम करेंगे. आगे पढ़ें सिंहदेव के बारे में…

इलाहाबाद में जन्म

70 वर्षीय टीएस सिंहदेव भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की टिकट से अम्बिकापुर से विधायक चुने गए है। यह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 10 कहलाता है, जो अनारक्षित सीट है। उनके पिता का नाम महाराजा स्व. एम.एस. सिंहदेव है। टीएस सिंहदेव का जन्म 31अक्टूबर 1952 को इलाहाबाद, जिला- इलाहाबाद उत्तर प्रदेश में हुआ था।

उन्होंने हमीदिया कॉलेज भोपाल से इतिहास से एमए किया है।

टीएस सिंहदेव का पेशा व्यवसाय है। उनकी कुल संपत्ति 504 करोड़ है। वे छतीसगढ़ समेत कई राज्यो के विधायकों से भी अधिक अमीर है।

उनका स्थायी पता कोठीघर (पैलेस) अंबिकापुर जिला अंबिकापुर है। राजधानी रायपुर में उनका पता डी 8 सिविल लाईन्स, रायपुर है। उनका मोबाइल नंबर 94252-54054, और 0774-221199 है। उनकी अभिरूचि पढ़ाई, खेल, यात्रा, वन्यजीव पर्यावरण में है। उन्हें अध्यक्ष नगर पालिका परिषद अम्बिकापुर (दो बार) रहते हुए पुरुस्कार मिला है। उनकी विशेष उपलब्धियों में चेयरमेन, राज्य वित्त आयोग रहना है।

उन्होंने इंग्लैंड, फ्रांस, स्विटजरलैंड, इटली, आस्ट्रेलिया, चेकोस्लोवाकिया, जर्मनी, नीदरलैंड, डेनमार्क, सिंगापुर, मलेशिया, स्पेन, पुर्तगाल, ग्रीस, दुबई, नेपाल, थाईलैण्ड, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका (सभी निजी यात्राएं) की विदेश यात्राएं की है।

सार्वजनिक एवं राजनैतिक जीवन

सन 1983 में राजनीतिक जीवन शुरू करने वाले टीएस सिंहदेव सदस्य, प्रदेश कांग्रेस कमेटी, छत्तीसगढ़ अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद, अंबिकापुर संयोजक, यूथ कांग्रेस पर्यावरण प्रकोष्ठ व अध्यक्ष, जिला सेवा दल रहे। 2003 में अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य वित्त आयोग बने। इस दौरान उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त था। टीएस सिंहदेव अंबिकापुर सीट से प्रथम बार 2008 में विधायक निर्वाचित हुए। उसके उपरांत 2013 फिर जीत कर आये। इस दौरान वे नेता प्रतिपक्ष रहे। 2018 में तीसरी बार कांग्रेस पार्टी की टिकट से विधायक चुने गए।

2009-10 में सदस्य, विशेषाधिकार समिति,

2010-11 में सदस्य, विशेषाधिकार समिति, नियम समिति, छत्तीसगढ़ विधानसभा ।

2011-12 में सदस्य, लोक लेखा समिति, विशेषाधिकार समिति, छतीसगढ़ विधानसभा रहे।

2012-13 में सदस्य, सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति, याचिका समिति, छत्तीसगढ़ विधानसभा ।

2013-18 में नेता प्रतिपक्ष, छत्तीसगढ़ विधानसभा रहे।

2013-14 में सदस्य, सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति, छत्तीसगढ़ विधानसभा रहे।

2014-2015 में सभापति, लोक लेखा समिति, सदस्य, कार्य मंत्रणा समिति, आचरण समिति, सामान्य प्रयोजन समिति, छत्तीसगढ़ विधानसभा रहे।

2015-2018 में सदस्य कार्य मंत्रणा समिति, आचरण समिति, सामान्य प्रयोजन समिति, छत्तीसगढ़ विधानसभा ।

2018 में सभापति लोक लेखा समिति सदस्य, कार्यकारिणी समिति, संचालन समिति एवं सामान्य प्रयोजन समिति, छत्तीसगढ़ विधानसभा रहे।

2018 में ही वे प्रदेश सरकार में मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, योजना एवं आर्थिकी एवं सांख्यिकी 20 सूत्रीय एवं वाणिज्य कर (जी.एस.टी.) । सदस्य, कार्य मंत्रणा समिति छत्तीसगढ़ विधानसभा बने।

अंबिकापुर विधानसभा में कुल मतदाता 226012 है। जिनमे से 178749 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।यहां मतदान का प्रतिशत 79.09% रहा। टीएस सिंहदेव को 100439 (56.19%) वोट प्राप्त हुए थे। जबकि उनके खिलाफ मैदान में उतरे भाजपा प्रत्याशी अनुराग सिंहदेव को 60815 (34.02%) प्रतिशत मत प्राप्त हुए थे।

https://npg.news/politics/chhattisgarh-news-ts-singhdeo-biography-in-hindi-1243569