संदेश गुप्ता@धमतरी। आर्थिक अनियमितता मामले में धमतरी रेंजर महादेव कन्नौजे निलंबित कर दिया गया है। डीएफओ मयंक पाण्डेय की अनुशंसा पर मुख्य वन संरक्षक जे.आर.नायक ने रेंजर पर निलंबन की कार्रवाई किया है।
जानकारी के मुताबिक धमतरी परिक्षेत्र में वन विभाग अंतर्गत कार्य करने वाले मजदूरों को उनकी मजदूरी राशि भुगतान नहीं होने की शिकायतें लगातार मिल रही थी। लिहाजा मजदूरों ने वन विभाग सहित जिला प्रशासन से इस बात की शिकायत किये थे।
मजदूरों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए धमतरी डीएफओ ने मयंक पाण्डेय ने मामले में जांच के बाद धमतरी रेंजर महादेव कन्नौजे निलंबित करने की अनुशंसा कर मुख्य वन संरक्षक जे.आर.नायक को पत्र लिखकर प्रेषित किया। था।जिस पर कार्रवाई करते हुए मुख्य वन संरक्षक ने रायपुर वृत्त ने छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 1966 के नियन 9 के तहत रेंजर महादेव कन्नौजे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय वन संरक्षक कार्य आयोजना रायपुर निर्धारित किया गया है।