रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री को स्मृति चिन्ह के रूप छत्तीसगढ़ के कारीगरों द्वारा तैयार अंगवस्त्र और मिलेट्स की टोकरी भेंट की।
प्रधानमंत्री मोदी रायपुर के साइंस कॉलेज में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। चुनावी साल में पीएम मोदी की इस सभा को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसलिए भाजपा ने भीड़ जुटाने में कोई कसर नहीं छोड़ा है। पीएम मोदी छत्तीसगढ़ के परिपेक्ष्य में कोई बड़ी घोषणा कर सकते है, जिससे की होने वाले चुनाव में भाजपा को फायदा पहुंच सके।