Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
शराब की लत कोरेक्स से बुझा रहे नशेड़ी, चिकित्सक की पर्ची के बिना ऊंची कीमत पर बिक रही  सिरप

दुर्गा प्रसाद सेन@बेमेतरा। जिला के नवागढ़ रास शराब की लत कोरेक्स से बुझा रहे नशेड़ी। प्रतिमाह कोरेक्स व अन्य नशीली दवाओं की करोड़ों की बिक्री। बिना चिकित्सक की पर्ची के ऊंची कीमत पर बिक रही सिरप। इस दवा के ज्‍यादातर सेवन से लोगों को परेशानी हो रही है।

ज्यों-ज्यों शराब पर कड़ाई बढ़ रही है, त्यों-त्यों नशेड़ी अलग-अलग तरह के विकल्प खोज रहे हैं। इन्हीं विकल्पों में कोरेक्स समेत अन्य नशीली दवा का इस्तेमाल किया जा रहा है। कोरेक्स शराब से भी अधिक और जानलेवा है। कोरेक्स को एनडीपीएस एक्ट के तहत खुलेआम बिक्री से प्रतिबंधित किया गया है।

कानून के प्रविधान के तहत बिना चिकित्सक की पर्ची के इसे बेचने पर 20 साल की सजा है।

बावजूद, पिछले एक दशक में एक भी ऐसा मामला सामने नहीं आया कि इस मामले में किसी को सजा सुनाई गई हो। अधिसंख्य पुलिस, उत्पाद और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी यह नहीं जानते कि यह दवा एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रतिबंधित है। 100 मिलीलीटर दवा की कीमत 126 रुपये है। यह दवा बाजार में 200 से 300 रुपये तक नशेडिय़ों को बेची जाती है। अधिक मुनाफा के लालच में दवा विक्रेता बिना चिकित्सक के पर्ची के ही इसे बेच देते हैं। यह कानूनन अपराध है। थोक विक्रेता भी कच्चे बिल पर माल की आपूर्ति कर देते हैं। हैरानी की बात तो यह है कि मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर, किराना और यहां तक की पान की दुकान पर भी यह दवा मिल जाती है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ डॉक्टर रजा मुख्य चिकित्सक अधिकारी ने कहा कि पहले कोरेक्स की तस्करी सड़क मार्ग द्वारा की जाती है। राजीव गाँधी चौक पर कई हजार से अधिक कोरेक्स की बोतलें बरामद की गईं। अभी खुले आम  बस स्टेण्ड और चौक मे भी बिक रहा है 

कोरेक्स एक कप सिरप है। खांसी होने पर चिकित्सक इस दवा का उपयोग प्रतिदिन दो से तीन बार पांच-पांच एमएल करने को कहते हैं। यह प्रतिबंधित दवा है। इस कारण ज्यादातर चिकित्सक इसे पर्ची में नहीं लिखते। कोरेक्स के अतिरिक्त कई दवाएं इसके विकल्प के रूप में इस्तेमाल की जाती हैं। इस दवा के सेवन से लोगों को नशा जैसा महसूस होता है। इस कारण लोग इसके आदी होने लगते हैं। खांसी नहीं होने पर भी लोग इसका सेवन करने लगते हैं। यह काफी नुकसानदायक है। इसे पीने से नींद आने लगतता है. यदि कोई मेडिकल बिना चिकित्सक के लिखें बेचता पाया गया तो उसके खिलाफ तुरंत शिकायत करते है तो ड्रग्स विभाग के द्वारा कारवाही किया जाएगा

https://khabar36.com/drug-addicts-extinguishing-alcohol-addiction-with-corex/