रायपुर 10 जुलाई 2023/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में विधायक श्री आशीष छाबड़ा के नेतृत्व में बेमेतरा जिले से सिंघरौर कुर्मी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री से प्रतिनिधिमंडल ने विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की और शासन द्वारा चलाई जा रही जनहितैषी योजनाओं के लिए उनके प्रति आभार जताया।
इस अवसर पर सिंघरौर कुर्मी समाज बेमेतरा से अध्यक्ष श्री कौशल वर्मा, श्री मंत्री वर्मा, श्री नेमीचंद वर्मा, श्री लोकेश वर्मा, श्री घासी वर्मा, श्री राजा वर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित थे।