दंतेश्वर कुमार@सुकमा। जिले की सिमेल की पहाड़ी में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुई है। इस दौरान सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। सिमेल-गोगुंडा के पहाड़ी में 2 बड़े-बड़े नक्सली कैम्प ध्वस्त किए गए। साथ ही मौके से भारी मात्रा में नक्सल सामाग्री बरामद किया गया है।
जानकारी के मुताबिक नक्सल क्षेत्र गोगुंडा, सिमेल व तोयापारा के पहाड़ियों पर सुरक्षाबल सर्चिंग पर निकली थी। सुकमा-दंतेवाड़ा के सरहद में अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र गोगुंडा, सिमेल, तुम्मापाड़, गट्टापाड़ व तोयापारा के पहाड़ियों में 48 घंटे तक संयुक्त नक्सल ऑपरेशन चलाया गया। एसटीएफ, 201 कोबरा एवं दंतेवाड़ा / सुकमा डीआरजी की सयुंक्त कार्यवाही की गई। सर्चिंग के दौरान सिमेल की पहाड़ी पर पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुई। मौके से नक्सली भागे।
नक्सलियों द्वारा लगाये गये 4 नग आईईडी को मौके पर ध्वस्त किया गया।