रवि तिवारी@देवभोग.. गुरु और शिष्य के बीच एक अनोखा रिश्ता होता है और इसी अनोखे रिश्ते की एक भावुक कर देने वाली तस्वीर गरियाबंद जिले के देवभोग ब्लॉक के मोटरापारा प्राथमिक शाला से सामने आई है.. दरअसल मोटरापारा के प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षिका मनोरमा साहू का हाल ही में दूसरे स्कूल में व्यवस्था के तहत पोस्टिंग हुआ.. पोस्टिंग होने के बाद शिक्षिका मंगलवार को मोटरापारा के प्राथमिक शाला रिलिविंग लेने पहुंची थी.. शिक्षिका ने रिलिविंग लेकर स्कूल के अन्य शिक्षकों से मुलाक़ात किया.. इसके बाद बच्चों से मुलाक़ात कर उनका भी हालचाल जाना.. इस दौरान जैसे ही बच्चों को जानकारी मिली कि उनकी मेम का दूसरे स्कूल में व्यवस्था कर दिया गया है तो बच्चे उनसे लिपटकर फूट-फूट कर रोने लगे.. वहीं बच्चों का प्यार देखकर शिक्षिका भी भावुक हो गई और उनकी आँखों में आंसू छलक पड़े.. बच्चे रोते हुए शिक्षिका को स्कूल के बाहर तक छोड़ने आये.. सभी छात्र-छात्राएं एक ही रट लगाए बैठे थे कि मेम आप मत जाइये.. शिक्षिका और बच्चों का प्रेम देखकर स्कूल के अन्य शिक्षक भी भावुक हो गए..
परेशानी के चलते बच्चों से होना पड़ रहा है दूर-: बच्चों का प्रेम देखकर शिक्षिका भी बहुत ज्यादा भावुक हो गई.. उनके भी आँख से आंसू छलक पड़े.. शिक्षिका ने सभी बच्चों को समझाया कि मेरे पैर में तकलीफ है.. पैरों में रॉड लगने के कारण इतनी लम्बी दूरी तय कर पाना सम्भव नहीं हो पा रहा है.. ज्यादा लम्बी दूरी तय करने के बाद पैरों में दर्द शुरू हो जाता है.. इसी मजबूरी के चलते आपसे कुछ दिनों के लिए दूर जा रही हूँ मेरे बच्चों.. शिक्षिका ने बच्चों से वादा किया कि अभी मेरा इलाज चल रहा है, जैसे ही मुझे परेशानी से राहत मिलेगा, मैं फिर आपके पास आ जाऊंगी.. शिक्षिका के समझाईश के बाद बच्चे थोड़ा शांत हुए.. लेकिन शिक्षिका को जाते देख सभी के आंसू लगातार बह रहे थे.. गॉव के आकाश प्रधान ने भी बताया कि बच्चों और शिक्षिका साहू के बीच एक अलग ही प्रेम था.. आकाश के मुताबिक बच्चे अपनी मैडम से हर बातों को खुलकर शेयर करते थे.. वहीं बच्चों को जरा भी तकलीफ हो तो उस तकलीफ को दूर करने में शिक्षिका भी कभी पीछे नहीं हटती थी.. बच्चा अगर एक दिन स्कूल ना आये तो शिक्षिका बच्चों के माता-पिता से कारण जानकर बच्चों को नियमित स्कूल आने के लिए प्रेरित करती थी.. आज उनकी यही प्रेरणा को बच्चे याद करते हुए शिक्षिका से बिछड़ने के गम में बिलखते हुए नजर आ रहे है..