रवि तिवारी@देवभोग। देवभोग पुलिस ने ओड़िसा के झिल्ली पाउच के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत कार्रवाई किया है..
देवभोग थाना प्रभारी गौतम चंद्र गावड़े ने बताया कि 12 जुलाई को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति ओडिशा बॉर्डर से होते हुए ग्राम ठिरलीगुड़ा से निष्टिगुड़ा कच्चा मार्ग की ओर एक सफ़ेद रंग की प्लास्टिक बोरी को कंधे में डालकर उसका अवैध परिवहन कर रहा है।
मुखबिर ने पुलिस को यह भी बताया कि उसे शंका है कि प्लास्टिक बोरी में अवैध शराब है.. मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने संबंधित जगह पर दबीश देकर उक्त व्यक्ति रामप्रसाद उर्फ़ चॉकलेट मांझी(34) को पकड़कर पूछताछ शुरू किया। प्लास्टिक बोरी की जाँच करने पर पुलिस को 62 नग ओड़िसा का झिल्ली मिला। जाँच के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जब्त किये गए कुल पाउच को 12.400 बल्क लीटर बताया है.. वहीं झिल्ली पाउच की कीमत तीन हजार एक सौ रूपये आंका है..
ओड़िसा के बेहेरा से करता था अवैध परिवहन-: थाना प्रभारी गौतम चंद्र गावड़े ने आरोपी से पूछताछ के बाद बताया कि वह ओड़िसा के गोतोमुण्डा ओर बेहेरा से अवैध शराब का परिवहन करता था.. आरोपी कच्चे रास्ते से लाकर उसे अपने गॉव ठिरलीगुड़ा में खपाने का प्रयास कर रहा था.. इसी दौरान थाना प्रभारी की सक्रियता से आरोपी को दबोच लिया गया..