Gold Silver Rate Today, 15 July 2023: अगर आपके घर में आने वाले सीजन में कोई शादी होने जा रही है तो फिर सोना खरीदने का यह किसी सुनहरे मौके से कम नहीं है। आप बहुत सस्ते में सोना खरीदकर अब पैसों की बचत कर सकते हैं, क्योंकि गोल्ड अपने हाई लेवल रेट से करीब 3,000 रुपये सस्ते में बिक रहा है। बरसात के सीजन में वैसे सोना-चांदी की सेल में भी गिरावट दर्ज की जा रही है, लेकिन कम होती कीमत खरीदारी करने का संकेत दे रही है।
आपने सोना खरीदने में लेटलतीफी ती तो फिर पछतावा करना होगा, क्योंकि बार-बार ऐसे मौके नहीं आते हैं। सर्राफा बाजार के जानकारों के अनुसार, आपने जल्द सोना नहीं खरीदा तो फिर पछतावा करना होगा। मार्केट में 24 कैरेट सोने का रेट 60,000 रुपये, 22 कैरेट वाला गोल्ड की कीमत 55,000 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करती दिख रही है। वैसे भी बीते 24 घंटे में सोने का भाव 10 रुपये तक गिर गया।
देश की राजधानी दिल्ली में आप बहुत सस्ते में सोना खरीदकर घर ला सकते हैं, जो मौके बार-बार नहीं आते हैं। दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड का रेट 60,150 रुपये, जबकि 22 कैरेट की कीमत 55,150 रुपये प्रति तोला दर्ज की जा रही है। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 24 कैरेट सोने की कीमत 60,000 रुपये, जबकि 22 कैरेट गोल्ड का प्राइस 55,000 रुपये प्रति दस ग्राम बिक रहा है।
इसके अलावा राष्ट्रीय आर्थिक राजधानी मुंबई में 24 कैरेट सोने का भाव 60,000 रुपये और 22 कैरेट गोल्ड का रेट 55,000 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया जा रहा है। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने का भाव 60,490 रुपये, जबकि 22 कैरेट का भाव 55,450 रुपये प्रति तोला दर्ज किया जा रहा है। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में 24 कैरेट सोने के रेट 60,000 रुपये, जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) का दाम 55,000 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया जा रहा है।
मिस्ड कॉल से जानें सोने का ताजा रेट
भारतीय सर्राफा बाजार में आप सोना खरीदने से पहले नया तरीका अपनाकर रेट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। मार्केट में आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देने की जरूरत होगी। पके फोन पर मैसेज के जरिए जानकारी मिल जाएगी। इसमें जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं।