छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है। प्रदेश में फर्जी जाति प्रमाणपत्र के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। ऐसे में SC-ST के युवा नग्न प्रदर्शन कर रहे हैं। फर्जी जाति प्रमाणपत्र मामले में प्रदर्शन किया जा रहा है। नग्न होकर विधानसभा मार्च किया जा रहा है।विधानसभा के पास पुलिस ने हिरासत में लिया। युवाओं को पुलिस हिरासत में लेकर मंदिर हसौद थाना ले गई। फर्जी जाति प्रमाणपत्र मामले में कार्रवाई की मांग की जा रही है।
इस मामले में अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के युवाओं ने इनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया। उन्होंने फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर नौकरी कर रहे लोगों को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की है। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि फर्जी कास्ट सर्टिफिकेट के आधार पर करीब 267 लोग सरकारी पदों पर बने हुए हैं। 3 साल पहले ही इन्हें बर्खास्त करने का आदेश जारी हुआ, लेकिन वे अब भी नौकरी कर रहे हैं। इनके खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई हुई ही नहीं। युवाओं ने कहा कि वे इस मामले को लेकर कई बार विरोध-प्रदर्शन कर चुके हैं, आमरण अनशन तक कर चुके हैं,