संदेश गुप्ता@धमतरी। जिला प्रशासन की उदासीनता और शिक्षकों की कमी को लेकर आज स्कूली बच्चे और उनके पालक हड़ताल पर बैठ गए। 15 दिन पहले प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर शिक्षकों की कमी होने की बात से अवगत कराया गया था। साथ ही पलकों ने अल्टीमेटम भी दिया था। इसके बावजूद उनकी नहीं सुनी गई। तब जाकर आज स्कूली बच्चों ने स्कूल में ताला जड़ दिया। हड़ताल पर बैठ गए। सूचना मिलते ही शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। छात्रों और परिजनों को शांत कराने की कोशिश की। इसके बावजूद भी छात्र और परिजन अपनी मांगों पर अड़े हैं।