रायपुर। तथाकथित 2 हजार करोड़ के शराब घोटाले मामले की जांच पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है। प्रवर्तन निदेशालय ED ने 2000 हजार करोड़ रुपए का शराब घोटाले का दावा किया था ।जस्टिस संजय किशन कौल की डबल बेंच ने सुनवाई के बाद जांच पर रोक लगाई।
बता दे कि पिछली सुनवाई के दौरान छत्तीसगढ़ सरकार ने आरोप लगाया था कि, जांच एजेंसी “परेशान कर रही है और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राज्य में कथित 2,000 करोड़ रुपये के शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसाने की कोशिश कर रही है।