अकलतरा । जिले में दो बाइक की आमने – सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए है। हादसा नगर के मारुति शोरूम, ओम गंगा राइस मिल के सामने हुआ है। घायलों को बिलासपुर सिम्स रेफर किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सेमरिया थाना पामगढ़ निवासी भंवर सिंह यादव पिता संतोष यादव बाइक में किसी कार्य से अकलतरा आया हुआ था। वहीं ग्राम पचरी थाना पामगढ़ निवासी वीरेंद्र डहरिया एवं बादल डहरिया भी बाइक से अकलतरा आए हुए थे। शाम 7 बजे दोनों की बाइक नगर के मारुति शोरूम, ओम गंगा राइस मिल के पास आमने सामने टकरा गई। जिससे भंवर यादव की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं वीरेंद्र डहरिया एवं बादल डहरिया गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए बिलासपुर सिम्स रेफर किया गया है।