Big politics on big vote bank: बेमेतरा। बिरनपुर (बेमेतरा) पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने दिवंगत भुवनेश्वर साहू के परिवार को पार्टी की तरफ से 11 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का चेक प्रदान किया। आठ अप्रैल को बिरनपुर में दो समुदायों के बीच हुई झड़प में भुवनेश्वर की मौत हो गई थी। घटना के करीब तीन महीने बाद भाजपा की आर्थिक सहायता को चार महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।
सियासी गलियरों में बात हो रही है कि प्रदेश में साहू समाज बड़ा वोट बैंक है। इसे देखते हुए भाजपा की इस पहल को इस बड़े वोट बैंक को पार्टी के करीब लाने की रणनीति से जोड़कर देखा जा रहा है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष साव के साथ दुर्ग सांसद और पार्टी की घोषणा पत्र समिति के संयोजक विजय बघेल भी मौजूद थे।
दोनों नेताओं ने दिवंगत साहू के परिजनों सहायता राशि का चैक सौंपते हुए कहा कि भाजपा सदैव आपके साथ है। इस परिवार ने अपना सपूत खोया है। छत्तीसगढ़ महतारी ने भी अपनी एक युवा संतान को खोया है। छत्तीसगढ़ की संस्कृति और धर्म की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले भुनेश्वर हम सभी के हृदय में हमेशा जीवित रहेंगे। उनके निधन से परिवार, समाज और छत्तीसगढ़ की जो क्षति हुई है, वह पूरी नहीं की जा सकती। भाजपा एक छोटा सा विनम्र सहयोग भुनेश्वर के उस स्वाभिमानी परिवार को समर्पित कर रही है, जिसने तुष्टिकरण की राजनीति में राजधर्म की बलि चढ़ाने वाली भूपेश बघेल सरकार की राशि और नौकरी ठुकरा दी।
सरकार की तरफ से सहायता Big politics on big vote bank:
सरकार ने भी दिवंगत साहू के परिवार को मदद की घोषणा कर चुकी है। सरकार की तरफ से परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता के साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की गई है।
जाने छत्तीसगढ़ की राजनीति में साहू वोट बैंक का महत्व Big politics on big vote bank:
प्रदेश की कुल आबादी में करीब 47 प्रतिशत ओबीसी हैं। हालांकि इस वर्ग का दावा 52 से 54 प्रतिशत का है। ओबीसी में सबसे बड़ी संख्या साहू समाज की है। इस समाज के नेता दावा है कि ओबीसी वर्ग में साहू समाज के लोगों की आबादी 20 से 22 प्रतिशत है। साहू समाज के एक बड़े नेता ने एनपीजी न्यूज से बातचीत में दावा किया कि 90 में से 37 सीटों पर साहू वोटरों का दबदबा है और वे गेम चेंजर की भूमिका में हैं। इनमें रायपुर ग्रामीण, अभनपुर, महासमुंद, बालोद, बेमेतरा, कसडोल, बसना, बिलाईगढ़, सिहावा, गुंडरदेही, दुर्ग ग्रामीण, रायपुर पश्चिम और दक्षिण राजिम, धमतरी व कुरुद सहित कुछ और सीटों पर साहू वोटरों की संख्या अधिक है।