दंतेश्वर कुमार@बीजापुर। जिला मुख्यालय से कुछ ही दूर बीजापुर – गंगालूर मार्ग बाधित हुआ है। लगातार 36 घंटे की मूसलाधार बारिश से चेरपाल नाले के ऊपर से पानी बह रहा है। 7 गांवों से गंगालूर इलाके का सम्पर्क टूट चूका है। लगभग 7 गाँव के 5000 से अधिक ग्रामीण प्रभावित हुए हैं। प्रशासन राहत बचाव कार्य मे जुटा हुआ है। राजस्व विभाग के आला अधिकारी बाढ़ इलाकों का जायजा ले रहे हैं। दल बचाव कार्य मे जुटा है। उफनते नाले को राहगीर पार कर रहे हैं। खतरों को देखते हुए प्रशासन ने पूल को पार न करने की अपील राहगीरों से की हैं।
बता दे कि प्रदेश में तीन दिनों से तेज बारिश हो रही है। कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। पानी पूल के ऊपर से बह रहा है। जिससे जो लोग जिस साइड है उसी क्षेत्र में फंस गए हैं। कई गांवों के संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गए हैं। लोग पानी के कम होने के इंतजार में है कि रास्ता पार सके।