रायपुर। नान और मार्कफेड में पी डी एस घोटाले के सिलसिले में आयकर टीम ने आज सुबह आईएएस अफसर रानू साहू, किरण कौशल, सुनील रामदास अग्रवाल, रामदास अग्रवाल और भाजपा के दिग्गज नेता के यहां छापे मारी शुरू कर दी है ।
13 ठिकानों से करीबन 1 करोड़ 40 लाख बरामद
इनकम टैक्स की टीम ने कारोबारियों के अलग-अलग 13 ठिकानों से करीबन 1 करोड़ 40 लाख रुपए की रकम बरामद की है, जिसमें लगभग 50 लाख रुपए को सीज कर दिया गया है. साथ ही अन्य सामानों की वैल्यूवेशन जारी है.
कच्चे ट्रांजेक्शन की जानकारी लगी हाथ
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आईटी अफसरों को कारोबारियों के ठिकानों से बड़े पैमाने पर बोगस बिलिंग समेत कच्चे ट्रांजेक्शन की जानकारी हाथ लगी है, जिसके बाद अब टीम कड़ी दर कड़ी जांच कर रही है. साथ ही उद्योगपतियों के नगद रकम में बड़े पैमाने पर जमीन और जेवरात खरीदने की जानकारी अफसरों के हाथ लगी है.