रायपुर। भाजपा प्रदेश मीडिया विभाग ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आगामी चुनाव को लेकर शनिवार को भाजपा की बेहद महत्वपूर्ण बैठकें प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में संपन्न होंगी। इस बैठक में अपना मार्गदर्शन देने देश के गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह, भाजपा के प्रदेश व चुनाव प्रभारी ओम माथुर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं चुनाव सह प्रभारी मनसुख मंडाविया,भाजपा छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी नितिन नबीन कल शाम रायपुर पहुंचेंगे और चुनावी रणनीतियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठके संपन्न होंगी।