प्रदीप देवांगन@बिलाईगढ़: बिलाईगढ़ नगर में आज भारतीय जनता पार्टी का विधानसभा स्तरीय शंखनाद रैली का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, पूर्व लोकसभा सांसद कमला देवी पाटले, बलौदा बाजार भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष सनम जांगड़े, सारंगढ़ बिलाईगढ़ भाजपा जिला अध्यक्ष सुभाष जालान समेत तमाम बड़े नेता मौजूद रहे। जिन्होंने प्रदेश के कई मुद्दों समेत स्थानीय समस्याओं को लेकर मंच पर भाषण दिया इस दौरान शराबबंदी को लेकर कांग्रेस सरकार को घेरने का भी प्रयास किया वहीं दूसरी ओर बिलाईगढ़ शराब भट्टी की एक वीडियो भी वायरल हो रही है जिसमें कुछ बीजेपी के कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी का टोपी पहने शराब पीते नजर आ रहे हैं। जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी की किरकिरी हो रही है ।
बता दें कि स्थानीय मुद्दों एवं प्रदेश के कई घोटालों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा विधानसभा स्तरीय शंखनाद रैली का आयोजन पूरे प्रदेश में किया जा रहा है आज शुक्रवार को बिलाईगढ़ में भी या कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें तमाम दिग्गज नेताओं ने रैली निकालकर महामहिम राज्यपाल के नाम बिलाईगढ़ एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है ।