रायपुर। गृह मंत्री अमित शाह रायपुर पहुंच गए हैं, पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी मंथन करने जा रहे हैं।
बैठक में 3 महामंत्री, पूर्व सीएम रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश सहप्रभारी शामिल होने जा रहे हैं। ये बैठक इसलिए मायने रखती है क्योंकि इससे पहले पांच जुलाई को भी गृह मंत्री अमित शाह ने एक बैठक की थी। उसमें उन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव के आधार पर सभी को टास्क दिया था, अब इस बार उसका रिव्यू किया जाना है। यानी कि छत्तीसगढ़ चुनाव को लेकर बीजेपी का रोडमैप साफ हो सकता है।
बताया जा रहा है कि अमित शाह छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए प्रत्याशियों पर भी मंथन कर सकते हैं। इसके अलावा पिछली मीटिंग के दौरान उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से राज्य सरकार के खिलाफ आरोप तलाशने के लिए कहा था, ऐसे में अब उस पर भी बात की जाएगी। इसके अलावा छत्तीसगढ़ में इस समय कई ऐसे छोटे दल मौजूद हैं जिनकी वैसे तो सियासत ज्यादा मजबूत नहीं है, लेकिन अपने इलाकों में उनकी उपस्थिति जबरदस्त है। ऐसे में उनके सहारे कई सीटों पर एक साथ पार्टी अपने समीकरण साधना चाहती है।