जिले में एक बच्चा 40 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया. लोगों को पता चला तो तुरंत मौके पर पहुंचे और सूचना पुलिस प्रशासन को दी. इसके बाद तत्काल रेस्क्यू शुरू किया गया. बोरवेल के अंदर CCTV डालकर बच्चे पर नजर रखी जा रही है. वहीं रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
लोगों का कहना है कि बच्चा मां के पीछे-पीछे खेत की ओर जा रहा था, तभी उसका पैर फिसल गया और बोरवेल में गिर गया. बच्चा कुल गांव निवासी डोमन मांझी का 3 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार है. ग्रामीणों ने कहा कि बोरवेल में गिरे बच्चे की चीखने की आवाज आ रही है.
शिवम को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. NDRF के साथ जिला प्रशासन की टीमें भी ऑपरेशन में लगी हैं. बोरवेल के अंदर लगभग 40 फीट गहराई पर शिवम फंसा है. जेसीबी के जरिए बोरवेल के समांतर खुदाई की जा रही है. उसके बाद सामने से जगह बनाकर शिवम को निकाला जाएगा. नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार भी रेस्क्यू ऑपरेशन वाली जगह पर पहुंच चुके हैं.