Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
वार्ड क्र.41, वार्ड क्र.40 एवं वार्ड क्र.01 में हुआ निर्माण कार्यों का भूमि पूजन

रायपुर । संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय ने आज पं. दीनदयाल उपाध्याय वार्ड क्र.41, ठाकुर प्यारेलाल वार्ड क्र.40 एवं वीर सावरकर नगर वार्ड क्र.01 में सामाजिक संस्थाओं एवं सेक्टर क्षेत्र में निवासरत् आमजनों के मांगों के अनुरूप निर्माण कार्यों का भूमि पूजन उन्हीं के हाथो करवाये। भूमि पूजन के दौरान काफी संख्या में उपस्थित आमजनों ने विधायक विकास उपाध्याय का आभार व्यक्त किया।

विधायक विकास उपाध्याय सर्वप्रथम पं. दीनदयाल उपाध्याय वार्ड क्र.41 अंतर्गत डीडी नगर के सेक्टर-01, एमआईजी 186 व 196 के पास स्थित गार्डन में बाउण्ड्रीवाल व सौन्दर्यीकरण कार्यों का भूमि पूजन करवाये, तत्पश्चात् ठाकुर प्यारेलाल वार्ड क्र.40 अंतर्गत साहू पारा डंगनिया में साहू समाज हेतु भवन निर्माण का भूमि पूजन सामाजिक जनों द्वारा करवाये।

इसके बाद वे वीर सावरकर नगर वार्ड क्र.01 अंतर्गत सतनामी पारा हीरापुर में सतनामी समाज हेतु भवन निर्माण का भूमि पूजन भी समाज के लोगों द्वारा करवाये। भूमि पूजन के दौरान विधायक विकास उपाध्याय के साथ योग आयोग के अध्यक्ष एवं पार्षद ज्ञानेश शर्मा जी लेख राम साहू धनेश्वर साहू खेती लाल साहू काशीराम साहू माधव राम साहू हरीश साहू सुकुल साहू ईश्वरी यदु डॉक्टर सोनवानी भीम यादव बुद्धू राम साहू अश्वनी साहू रितेश साहू आरती उपाध्याय योगेश दीक्षित सौमित्र मिश्रा संजू नायडू बंटी गरजा दिनेश पांडे नत्थू साहू धीरज बेस नंदन झा दर्शन कौर इतवारी बांधे राजू चंदेल साजिद प्रीतम मारकंडे जीवन टंडन विजय कुर्रे सूर्य महिवाल चंद्रभान जोशी राजा भाग ले पोषण टंडन….. सहित काफी संख्या में आमजन भी उपस्थित रहे।

http://mediapassion.co.in/?p=37386