रायपुर। महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने मणिपुर घटना को लेकर बड़ा बयान दिया हैं। साथ ही इस मामले पर प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को खुली चुनौती भी दी हैं। वास्तव मे मणिपुर की घटना की निंदा या आलोचना करना बहुत छोटी चीज़ है, महिलाओं पर जो बिता है उसके लिए शब्द छोटे पड़ेगे, राज्य का मुख्यमंत्री जब स्वीकार करे की सौ से अधिक घटना हो चुकी है तो क्या कारण है की सरकार आंख में पट्टी बांधकर बैठी हुई है। राष्ट्रपति को इस मामले मे संज्ञान लेना चाहिए।
देश के प्रधानमंत्री एंव गृहमंत्री के कान में जू तक नही रेंगा। छत्तीसगढ़ में महिला अपराध पर किसी जिले के एसपी और टीआई के द्वारा घटना पर एफआईआर न की गई हो। ऐसा कोई उदाहरण केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह को बताना चाहिए इसके लिए उन्हें खुली चुनौती है । हवा हवाई मे बात नही करना चाहिए।