शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर पहुंचे श्री रामलला सरकार से मिलने सैकड़ों की संख्या में लोग एमजी रोड स्थित सैलगिरी होटल के पीछे रहने वाले रुपेश अग्रवाल शंकरगढ़ वाले के घर पहुंचे। जहां लोगों ने श्री रामलला सरकार के चमत्कार देखकर उनकी प्रशंसा की,
बता दे की अयोध्या के छोटे छावनी से अंबिकापुर पहुंचे श्री रामलला सरकार के द्वारा आने वाले लोगों के मन की बातें और मन में उठने वाले सवालों को पर्चे में लिख कर लोगों को अचंभित कर दिया है। लोगों को उस वक्त ज्यादा हैरानी महसूस हुई जब श्री रामलला सरकार ने उनके जीवन काल में घट चुकी घटनाओं को कागज में लिख दिया। इसके साथ ही आने वाले दिनों का भविष्य भी बताया। अपने मन में सवाल लेकर पहुंचे लोगों को संतोषप्रद जवाब मिलने पर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा, दो-तीन दिनों तक अंबिकापुर में रुकने के बाद श्री रामलला सरकार आज आश्रम नरसिंहपुर के लिए रवाना होगे।
अंबिकापुर में सैकड़ों लोगों ने उनसे मुलाकात कर अपने सवालों का जवाब प्राप्त किया है, आगे चलकर श्री रामलला सरकार छत्तीसगढ़ में एक वृहद अस्पताल खोलने की योजना पर काम कर रहे हैं जहां सभी वर्ग के लोगों का निशुल्क उपचार किया जाएगा। जिसके बाद विश्व के कल्याण की कामना श्री रामलला सरकार ने की है। पर्चे बनाकर लोगों के मन की बात बताने की खबर जैसे ही लोगों को मिले सैकड़ों की संख्या में लोग रूपेश अग्रवाल के घर पहुंचे और श्री रामलला सरकार से मुलाकात की और अपने सवालों का जवाब प्राप्त कर उनका आशीर्वाद लिया है।