रायपुर। पोटा केबिन में बच्ची से दुष्कर्म मामले में मंत्री रविन्द्र चौबे का बड़ा बयान सामने आया है। भाजपा जांच दल के आरोपों पर मंत्री ने पलटवार करते हुए कहा है कि भाजपा को झलियामारी घटना याद होनी चाहिए। डॉ. रमन सिंह ने इस्तीफा तब क्यों नहीं दिया था ? भाजपा वाले उस घटना को भूल गए थे। झलियामारी में कितनी बच्ची को साथ कुकृत्य हुआ था।
सुकमा में घटित घटना पर सरकार ने तत्काल कार्रवाई की है
मोदी सरकार किसान प्रणाम योजना पर पर मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि मोदी सरकार की योजनाओं के नियम क्यों बदल जाते हैं? प्रधानमंत्री किसानों के हित फैसले लेते यो सम्मान निधि की राशि बढ़ती। प्रधानमंत्री ने तो किसानों का ध्यान ही नहीं रखा। छत्तीसगढ़ को लेकर भाजपा जो आरोप लगाती उस बारे केन्द्र से पूछना चाहिए। किसानों के लिए नियम हर साल क्यों बदल जाते हैं ?नियम बदले जाएंगे तो किसानों को दिक्कत होगी ही किसान सम्मान निधि के नाम पर किसानों को मोदी सरकार छल रही है।