शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव को विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही चुनाव की हार का डर तो कही सताने लगा है. यही वजह है कि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सप्ताह के 4 दिन अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे. साथ ही सप्ताह के 3 दिन प्रदेश के रायपुर में गुजारेंगे. वही माना जा रहा है कि उपमुख्यमंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र में ज्यादा वक्त गुजारने के साथ ही अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं को बखूबी समझने की कोशिश करेंगे. जिससे कि आने वाले विधानसभा में उन्हें भारी बहुमत के साथ जीत मिल सके. लेकिन अब देखना होगा कि उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव के इस दौरे का कितना असर जनता के बीच पड़ेगा।