दुर्ग। जिले में युवक की अधजली लाश मिलने से सनसनी मच गई है. जलने से बचे शरीर पर मारपीट और धारदार हथियार से वार करने के निशान भी मिले हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस डॉग स्क्वायड की मदद से मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.पूरा मामला दुर्ग जिले के रसमड़ा गांव का है.
जानिए पूरा मामला:
दरअसल पुलगांव थाना क्षेत्र के गनियारी गांव में तालाब के पास शिवमंदिर है. इसी मंदिर के पास चबूतरे पर एक अधजला शव मिलने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलगांव पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची.पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.