नई दिल्ली | डेस्क: देश में फैली हिंसा के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा नेताओं से मुसलमान महिलाओं के साथ रक्षाबंधन मनाने की अपील की है.
यह अपील ऐसे समय में सामने आई है, जब हिंदु संगठन से जुड़े कई नेताओं द्वारा सांप्रदायिक हिंसा को बढ़ावा देने वाले आह्वान के क्लिप वायरल हुए हैं.
खबर के अनुसार झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के इलाके से आए एनडीए के सांसदों के साथ बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हमें समाज के सभी वर्गों तक पहुंचने की जरुरत है.
नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार के तीन तलाक पर रोक के फैसले से मुस्लिम महिलाओं को बहुत बल मिला है.
उन्होंने कहा कि हमारे लोगों को मुस्लिम महिलाओं के साथ इस साल रक्षा बंधन मनाना चाहिए.
इससे पहले उत्तर प्रदेश के सांसदों की बैठक को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि सत्तारूढ़ गठबंधन समाज और देश की सेवा कर रहा है और उसे लोगों का आशीर्वाद मिल रहा है.
पीएम मोदी ने सांसदों से सरकार के काम के बारे में सकारात्मक संदेश के साथ जनता के बीच जाने को कहा और कहा कि वह लोगों के बीच अधिक से अधिक समय बिताएं.
The post रक्षा बंधन मुस्लिम महिलाओं के साथ मनाएं-मोदी appeared first on छत्तीसगढ़ खबर : खबर दुनिया भर.