रायपुर | संवाददाता: मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में छत्तीसगढ़ देश में 14वें नंबर पर है. राज्य में मादक पदार्थों की तस्करी के मामले साल दर साल बढ़ते चले गए हैं.
नेशनल क्राइम रिसर्च ब्यूरो की जो अंतिम ताज़ा रिपोर्ट उपलब्ध है, उसके अनुसार छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ सालों में मादक पदार्थों की तस्करी के मामले बढ़े हैं.
2019 में मादक पदार्थों की तस्करी हेतु मादक पदार्थ रखने के आरोप में छत्तीसगढ़ में 920 लोगों को गिरफ़्तार किया गया था.
2020 में इस तरह के मामलों में गिरफ़्तार लोगों की संख्या बढ़ कर 1237 हो गई.
2021 में मादक पदार्थों की तस्करी हेतु मादक पदार्थ रखने के आरोप में छत्तीसगढ़ में 1620 लोगों को गिरफ़्तार किया गया.
नशीली दवाओं के मामले में स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम के तहत छत्तीसगढ़ में 2019 में 707, 2020 में 875 और 2021 में 1123 मामले दर्ज किए गए.
The post उड़ता छत्तीसगढ़ : देश में मादक पदार्थों की तस्करी में नं. 14 appeared first on छत्तीसगढ़ खबर : खबर दुनिया भर.