Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
35 ग्रामीणों ने  जेसीसीजे पर जताया भरोसा , भाजपा समर्थित पूर्व सरपंच सहित ग्रामीणों ने थामा JCCJ का दामन

बीजापुर। विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही राजनीतिक गतिविधियां तेज होती जा रही हैं। एक ओर जहां विभिन्न मुद्दों को लेकर राजनीतिक पार्टियों में आरोप-प्रत्यारोप का दौरा जारी है, तो वहीं दूसरी ओर लोगों का राजनीतिक पार्टियों में प्रवेश करने का सिलसिला भी बदस्तुर जारी है। सोमवार को बीजापुर में जनता कांग्रेस छत्तीगसढ़ जे द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बीजापुर, भोपालपटनम, उसूर और भैरमगढ़ ब्लाक के 35 ग्रामीणों ने जोगी कांग्रेस पर भरोसा जताते हुए जेसीसीजे में शामिल हो गए।

इनमें एक भाजपा समर्थित पूर्व सरपंच भी शामिल हैं। पूर्व सरपंच मालती कश्यप, अंजली कश्यप, सुनीता लेकामी, रीता बांडी, आशीष भोगाम, कमला वासम, धर्मवीर लेकम, सुकमान कुंजाम, अजय दुर्गम, केजी सुनील, सतीश जुमड़े, अशोक पुल्लुरी, चिडाला मोंडी, मनीराम नाग, लक्ष्मण ओयाम, दीपक तेलम, संजय हेमला, अशोक कुड़ियाम, सूरज पोदी, लालू कश्यप, महेश यालाम, सुनीता लेखामी, दिनेश आलम, दिलीप चिट्टाला, शैलेश चिडाम, भाग्यवती पुल्लुरी, कृष्णा चिल्लेरी, सानू हेमला और लालू मरकाम ने जोगी कांग्रेस का दामन थामा हैं। 

जोगी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजय झाड़ी, वरिष्ठ नेता सकनी चन्द्राया ने पार्टी का गमछा और फूल माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जमुना सकनी, सुनीता तिवारी, गुलशन भण्डारी, सुनील झाड़ी, महेश धुर्वा, दिलीप सेंड्रा, सरपंच गुड्डू कोरसा, शेखर अंगनपल्ली, ऋतिक दुर्गम, राजेन्द्र स्वामी, प्रीतम जंगम, शैलेश झाड़ी, सतीश जुमड़े मौजद रहे।

https://khabar36.com/35-villagers-expressed-their-trust-on-jccj/