अनिल गुप्ता@दुर्ग। सिटी कोतवाली पुलिस ने आज किन्नर के भेष में अवैध वसूली करने वाली देवार जाति की 5 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। जिनके विरुद्ध प्रीबंधात्मक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर न्यायलय के समक्ष पेश किया गया है।
जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पूर्व ही किन्नर समाज के सदस्यों ने महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक के पास नकली किन्नरों के खिलाफ इस बात की शिकायत की थी कि नकली किन्नर बनकर देवार जाति की महिलाए ट्रेनों व बाजारों में अवैध वसूली करके उनके बिरादरी को बदनाम कर रही है। जिसके बाद महिला आयोग की अध्यक्ष ने इस संबध में दुर्ग थाने को संज्ञान में लेकर कार्यवाही किए जाने का निर्देश दिया था। आज सिटी कोतवाली दुर्ग को जब इस बात की जानकारी हुई कि नकली किन्नरों का ग्रुप फिर से शहर में सक्रिय हुआ है। तब थाने की टीम ने इन्हे हिरासत में लिया और पूछताछ करने पर मामला सही पाया गया। जिसके बाद नकली किन्नर,मोहानी गौरिया,सुमन गौरिया,जलकी गौरिया,सलुज गौरिया और करिश्मा गौरिया को जिला अस्पताल से पकड़ा गया है।
नकली किन्नरों द्वारा उन लोगो पर मिर्ची पाउडर डलाकर मारपीट लड़ाई झगड़ा करते है। जो लोग इन्हे पैसे नही देते थे।कोतवाली थाना के उपनिरीक्षक प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया सभी पांचों महिलाओ के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करते हुए कोर्ट में पेश किया जा रहा है।