दुर्गा प्रसाद सेन@बेमेतरा। जिला प्रशासन की ओर से बेमेतरा कलेक्ट्रेट के सभागार में विश्व आदिवासी दिवस का आयोजन किया गया जिसमें जिले भर से आए हुए आदिवासी समाज के लोग शामिल हुए इस दौरान संसदीय सचिव गुरदयाल सिंह बंजारे ने कहा है कि आदिवासी समाज का छत्तीसगढ़ में महत्वपूर्ण योगदान है इनके द्वारा आजादी की लड़ाई के साथ-साथ समाज को एक नई दिशा दिखाने का भी काम किया जा रहा है दरअसल कम संसाधनों में कैसे जीवन जिया जा सके आदिवासी से बेहतर कोई नहीं बताया जा सकता वहीं स्थानीय विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि आदिवासी समाज से बहुत कुछ सीखा जा सकता है इसके साथ ही आदिवासी समाज के होनहार बच्चों को राज्य शासन की ओर से दी जाने वाली छात्रवृत्ति के अलावा दिव्यांग लोगों को ट्राईसाईकिल का भी वितरण किया गया…