केंद्रीय मंत्री अमित शाह के राहुल गांधी पर दिए बयान को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार किया है. सीएम ने कहा कि अमित शाह अभी तक अपने बेटे को लांच नहीं कर पाए. जितने बार आप रोकने की कोशिश करेंगे राहुल गांधी उतनी ही तेजी से आगे बढ़ेंगे. उन्हें लॉन्च करने की जरूरत नहीं है. गांधी-नेहरू परिवार ने देश के लिए कुर्बानियां दी है. अमित शाह आज गृह मंत्री हैं, कल क्या थे सभी जानते हैं. वहीं राहुल गांधी के बयान का समर्थन करते हुए सीएम ने कहा कि पूरे देश में केरोसिन छिड़क दिया गया है. बस माचिस की तीली जलाने की देर है. राहुल गांधी ने जो बात कही थी वह सच साबित हो रहा है. जहां कभी कुछ नहीं हो रहा था वहां भी अब दंगे हो रहे हैं. दंगे होते हैं तो बीजेपी के लोग दुखी नहीं होते हैं. आम जनता के जान माल का नुकसान होता है तो ये लोग खुश होते हैं. भाजपा नफरत के आधार पर राजनीति करती है.