रायपुर। छत्तीसगढ़ में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे -वैसे राजनीतिक हलचल भी तेज होने लगी है. कई बड़े नेता अपनी पार्टी को छोड़कर दूसरे पार्टी में शामिल हो रहे हैं वहीं अब कार्यकर्ता भी अपने पार्टी का दामन छोड़ रहे हैं.
कांग्रेस को विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है। सतनामी समाज के धर्मगुरु बालदास बीजेपी में शामिल होंगे। कल बीजेपी प्रदेश कार्यालय में सदस्यता लेंगे। माना जाता है कि धर्मगुरु बालदास का एससी पर बड़ा प्रभाव है। 2018 विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हुए थे।