जानकारी के मुताबिक, कार कुछ ही देर में पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. गनीमत रही कि कार में बैठे तीनों सवारों को घायल होने के बाद बाहर निकाल लिया गया. जबकि डीजल टैंकर में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. उमरी गांव में हुए इस हादसे का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसको देखकर लग रहा है कि गलती रॉल्स रॉयस कार चालक की थी. डीजल का टैंकर जब यू-टर्न करने की कोशिश कर रहा था तभी तेज रफ्तार रॉल्स रॉयस कार ने उसे टक्कर मार दी.
रॉल्स रॉयल्स के पीछे चल रहा था पूरा काफिला
टक्कर इतनी जोरदार थी कि डीजल का टैंकर पलट गया, जिसके चलते उसके अंदर बैठे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. एसपी नरेंद्र बिजरानिया के मुताबिक, मामला 22 तारीख का है. ये 14 गाड़ियों का काफिला था, जिसमें से रॉल्स रॉयल्स कार ने तेज रफ्तार कार में टक्कर मारी है. इसमें एक्सीडेंट और लापरवाही से हुई मौत का मामला अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया है. लक्जरी कार में और बाकी काफ़िले में जो लोग शामिल थे उनमें से कुछ अस्पताल में भर्ती हैं. उनसे पूछताछ की जाएगी.
पुलिस जांच में जुटी
गुटका कंपनी के मालिक के कार में सवार होने और उनके घायल होने के सवाल पर एसपी ने कहा कि उनकी पहचान नहीं हो पाई है. पहचान होने पर सबको जांच के लिए बुलाया जाएगा. वहीं गुटखा कंपनी के मालिक विकास मालू के वकील ने खास बातचीत में जानकारी दी कि विकास मालू गाड़ी में सवार थे. मालू के वकील का कहना है कि गाड़ी उनका ड्राइवर चला रहा था. फिलहाल हरियाणा पुलिस मामले की जांच कर रही है.