बिपत सारथी@पेंड्रा। छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के सीमावर्ती इलाके में स्थित,धर्म, आस्था और पर्यटन की नगरी अमरकंटक नर्मदा मंदिर में भी अब अमर्यादित वस्त्र पहन कर प्रवेश करने पर रोक लगा दी गई है। अब मध्यप्रदेश में अमरकंटक नगर परिषद,नर्मदा मंदिर में मौजूद नर्मदा उद्द्गम ट्रस्ट और पुजारियों ने आदेश जारी करते हुए हाफ पेंट,बरमूडा,नाइट सूट, मिनी
स्कर्ट,कटी-फटी जींस जैसे छोटे व अर्मादित वस्त्र पहन कर आने वाले श्रद्धालुओं को अब मंदिर में प्रवेश नहीं मिलेगा। जिसके लिए ट्रस्ट और पुजारियों की ओर से मंदिर के गेट पर पोस्टर लगा दिए गए हैं।
अमरकंटक नगर परिषद, पुजारियों व नर्मदा मंदिर ट्रस्ट की ओर से कहा गया कि सभी महिलाएं एवं पुरुष मंदिर परिसर में मर्यादित कपड़े धोती कुर्ता,साड़ी, जैसे भारतीय परिधान में ही मंदिर में ही मंदिर में आने का अपील किया है। छोटे वस्त्र, हाफ पैंट, बरमुडा, नाइट सूट, मिनी स्कर्ट, कटी-फटी जींस जैसे अभद्र वस्त्र पहन कर नहीं आने का श्रद्धालुओं से अपील किया गया है। इससे निश्चित ही भारतीय परिधान को बढ़ावा मिलेगा और पूजा पाठ के समय मंदिर देवालयों में धोती कुर्ता साड़ी पहनकर आने में भारतीय संस्कृति और परिधान को सहेजने की दिशा में यह निर्णय होगा। यदि कोई अभद्र कपड़े में आता है तो उसे मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। जिसके लिए आदेश के पोस्टर मंदिर के गेट पर लगा दिए हैं…