रायपुर। तीन दिन पहले रायपुर के ईदगाह भाठा से हथियार लहरा कर शक्ति प्रदर्शन करते हुए जुलूस निकाला गया था। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस मामले में पुलिस ने 5 नाबालिगों समेत 13 को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने गिरफ्तार युवकों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई की है। जिसमें शेख फैजल, मोहम्मद इलियास, सैय्यद ईरशाद, शेख अज्जू, शेख शाहरुख, शेख शहबाज, शेख सोहेल, शेख जुबैर और 5 नाबालिगों को पुलिस ने पकड़ा है। इनके पास से 8 तलवार, 3 चाकू और 2 पिस्टल नुमा लाइटर जब्त किया गया है।