Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
रायपुर लौटते वक्त टीएस सिंहदेव ने घुनघुट्टा परियोजना की दोनो नहरों का किया अवलोकन 

शिव शंकर साहनी@अम्बिकापुर।  जिले से रायपुर वापसी के दौरान आज उपमुख्यमंत्री  टी एस सिंहदेव ने घुनघुट्टा परियोजना की दोनो नहरों का अवलोकन किया साथ ही क्षेत्र के ग्रामीणों और कृषकों से मुलाकात किया। बारिश की कमी के कारण अचानक से सिंचाई के लिये खेतों में पानी की मांग बढ गयी है। घुनुघुट्टा मध्यम सिंचाई परियोजना के दाहिने और बॉंये नहरों और उनके ब्रॉंच नहरों में कई स्थानो पर पानी के सही वितरण नहीं होने की जानकारी उन्हें प्राप्त हुई थी। इस बाबत् मौके के निरक्षण के लिये वे सिंचाई विभाग के ई ई और एस डी ओ और एस डी एम अम्बिकापुर के साथ उन्होंने दोनो नहरों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने इस सिंचाई परियोजना के बॉंयी तट नहर का कोटया से लहपटरा और दाहिना तट नहर में बरटिकरा से राजापुर तक नहरों का निरिक्षण किया।

कई जगहों पर ब्रॉच नहरांे में पानी जाने वाली फाटकों में समस्यायें दृष्टीगोचर हुई। इसके वजह से पानी का वितरण सही ढंग से नहीं हो पा रहा है, जिससे सिंचित क्षेत्र के कुछ हिस्सों में पानी पूर्ण मात्रा में नहीं जा पा रहा है। इस समस्याओं के त्वरित निदान के लिये उन्होंने साथ मौजूद सिंचाई विभाग के अधिकरियों को निर्देशित किया है।

सिंचाई विभाग के उच्च अधिकारियों को भी उन्होंने यह निर्देशित किया कि समस्या के त्वरित निदान के लिये आवश्यक रशि तुरंत जारी किया जाये। इस दौरान उनके साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष  राकेश गुप्ता, विक्रमादित्य सिंह, विनय शर्मा,  अमित सिंह, सैयद अख्तर हुसैन, दुर्गेश गुप्ता, मुनेश्वर राजवाडे, अमित जायसवाल आदि भी मौजूद थे।

https://khabar36.com/while-returning-to-raipur-ts-singhdev-observed-both-the-canals-of-ghunghutta-project/