गोपाल शर्मा@जांजगीर। जिले के ग्राम कटौद स्थित कोकड़ी नाला में दो युवकों की लाश मिली है। मृतकों की पहचान रवि केवंट और देवा यादव के रुप में की गई है। दोनो युवक कटौद के ही निवासी है। मौके से पुलिस को सीढ़ी,सरिया के टुकड़े और बिजली के तार पाए गए है। कहा जा रहा है,कि सरिया चुराने के दौरान दोनों करंट प्रवाहित तार की चपेट में आ गए होंगे जिससे उनकी मौत हुई होगी। फिलहाल पुलिस पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
जांजगीर जिले के ग्राम कटौद में उस वक्त सनसनी फैल गई जब गांव में मौजूद कोकड़ी नाला में दो युवकों की लाश मिलने की खबर आम हुई। देखते ही देखते मौके पर लोगों को हुजूम उमड़ पड़ा। मृतकों की पहचान गांव में ही रहने वाले रवि केंवट और देवा यादव के रुप में की गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों की लाश को पानी से बाहर निकाला। मृतकों के पास से पुलिस ने सीढ़ी,सरिया के टुकड़े और बिजली के तार बरामद किए है।
आशंका जताई जा रही है कि सरिया चोरी करने के दौरान दोनों करंट की चपेट में आ गए होंगे जिससे उनकी मौत हो गई। दोनों रात के वक्त घर से निकले थे जिसके बाद वापस नहीं लौटे। मर्ग पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर पुलिस लाश को पीएम के लिए रवाना कर दिया है।
दोनों युवकों की मौत करंट की चपेट में आने से हुई है या फिर कारण कुछ और है इस बात का खुलासा तो पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। लेकिन दोनों की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।