Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
आशिक मिजाज तहसीलदार, महिला पटवारी से बोला तहसीलदार- आपकी आंखें बेहद नशीली हैं, निलंबित

तहसीलदार को निलंबित कर दिया गया है. तहसीलदार बाबूसिंह पर महिला पटवारियों के साथ अश्लील चैटिंग और अर्नगल बातें करने का आरोप है. इस मामले को लेकर हाल ही में तीन महिला पटवारियों ने सामूहिक रूप से रोहट उपखंड अधिकारी (SDM) को लिखित शिकायत दी थी. उसके बाद बाबूसिंह को तीन दिन पहले एपीओ किया गया. उसके बाद अब शनिवार को सस्पेंड कर दिया गया है. बाबूसिंह का हाल ही में रोहट तहसीलदार पद पर तबादला हुआ था. वह दो साल बाद रिटायर होने वाला है.

रोहट एसडीएम भंवरलाल जनागल को दी गई शिकायत में महिला ने पटवारियों ने बताया कि तहसीलदार बाबूसिंह राजपुरोहित द्वारा उनके साथ बदसलूकी की जाती है. वह महिला पटवारियों को अलग-अलग बुलाकर उनके साथ आपत्तिजनक बातें करता है. व्हाट्सऐप पर अश्लील मैसेज लिखता है. महिला पटवारियों ने शिकायत के साथ व्हाट्सऐप मैसेज और कॉल डिटेल भी दी है.

मुझे आपका खिला हुआ चेहरा पसंद है
महिला पटवारियों ने अपनी शिकायत में कई बातों का जिक्र किया है. तहसलीदार ने अलग-अगल महिला पटवारियों से कई बार अर्नगल बातें की और उनके मैसेज किए. शिकायत में बताया गया है कि तहसीलदार ने कहा कि ‘मैंने पहले ही दिन आपको सिलेक्ट कर लिया था. सोचा आपके साथ मिलकर अच्छा काम करुंगा’, ‘आप डरते क्यों हो, मुझसे बात क्यों नहीं करते? ‘आप मुझे अपना दोस्त समझो’, ‘इतना उदास क्यों रहते हो? मुझे आपका खिला हुआ चेहरा पसंद है’, ‘आपको जो चाहिए वो मैं करुंगा, आपको छुट्टी चाहिए तो दूंगा, आपका काम भी करवा दूंगा’.

आपकी आंखें नशीली लगती है, नशा करती हो क्या?
यही नहीं तहसीलदार ने इससे आगे बढ़कर भी कई अर्नगल बातें की. तहसीलदार ने कहा कि ‘बीयर पीते हो क्या?’, ‘आपको होटल बुक करवानी हो, गाड़ी में घुमाना या फिर अच्छा खाना खाना हो तो बताना’, ‘आपकी आंखें नशीली लगती है, नशा करती हो क्या?’, ‘पति कैसा रखता है, तंग तो नहीं करता ना, मेरी पॉजिटिव रिपोर्ट देना’, ‘आप तो बस बैठो आपके लिए क्या मंगवाऊं’, ‘आप तो बस मौज करो मेरे रहते कोई टेंशन लेने की जरुरत नहीं’, ‘आपको कोई नोटिस भी नहीं दूंगा, एसीआर भी अच्छी भरूंगा’ और ‘जहां भी पोस्टिंग जाऊंगा आपको साथ ले जाऊंगा’.

https://khabar36.com/tehsildar-spoke-to-female-patwari/