कोरबा। भारतीय जनता पार्टी के चुनावी घोषणापत्र समिति के संयोजक व दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल आज कोरबा जिले के प्रवास पर पहुंचे। उन्होंने आज कटघोरा विधानसभा के कटघोरा में सुझाव पेटियों का वितरण किया । ये सुझाव पेटियों को छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगी। आम लोग घोषणापत्र से जुड़े अपने सुझाव इसमें दे पाएंगे। साथ ही भाजपा ने एक व्हाट्सएप नंबर भी लॉन्च किया है। जिसमें लोग अपने सुझाव सीधे बीजेपी को भेज पाएंगे।
घोषणा पत्र समिति के संयोजक विजय बघेल आज कटघोरा विधानसभा के दौरे पर रहे इस दौरान उन्होंने कहा कि हर वर्ग नाराज रहा। 5 सालों तक धरना स्थल पर उन्होंने वक्त बिताया अपनी मांग रखी। चाहे कर्मचारी आंगनबाड़ी हो, न्यायालय से लेकर मंत्रालय तक के अधिकारी कर्मचारी हर वर्ग लगातार हड़ताल में रहे, उससे मुक्ति दिलाने का काम भाजपा करेगी। इस विश्वास के साथ हम घोषणापत्र बना रहे हैं।
भारतीय जनता पार्टी ने इस सुझाव पेटी को छत्तीसगढ़िया थीम पर बनाया है। इसमें आदिवासी संस्कृति की पेंटिंग है। छत्तीसगढ़ की मन की बात लिखा हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर है। छत्तीसगढ़ का नक्शा और प्रदेश के प्रमुख पर्यटन धार्मिक स्थलों की तस्वीर लगाई गई है।