शिव शंकर साहनी@सरगुजा। जिले के 500 से अधिक स्वास्थ्य कर्मचारी हड़ताल पर है. जिसकी वजह से स्वास्थ्य सुविधाओं पर ख़ासा असर देखा जा रहा है. वही आज स्वास्थ्य विभाग 500 कर्मचारियों ने सामूहिक इस्तीफा देने जा रहे है. दरअसल छत्तीसगढ़ में 35000 से अधिक स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर 21 अगस्त अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली गई है. जिसकी वजह से प्रदेश सहित जिलों में स्वास्थ्य सुविधाएं चरमराई हुई है. तो वही जिले के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 300 से अधिक कर्मचारियों को नोटिस जारी कर कम पर वापस लौटने सहित कार्रवाई करने की बात कही गई थी. जिसमें से 35 से अधिक स्वास्थ्य कर्मी कम पर वापस लौट गए हैं तो वहीं सैकड़ो की संख्या में स्वास्थ्य कर्मी सामूहिक इस्तीफा देने को तैयार हुए हैं. अब देखना होगा कि सरकार और स्वास्थ्य कर्मियों के बीच की तकरार कहां तक जाती है या सुविधाओं की लचर व्यवस्था से मरीजों की जान यूं ही जाती रहेगी।