दुर्ग। मंगलवार बुधवार की दरम्यानी रात शिवनाथ नदी के पुराने पुल से एक कार नदी में गिर गई l एसडीआरएफ की टीम द्वारा सुबह से नदी में सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है l खबरों के अनुसार कार में पांच लोग सवार थे। एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में जुट गई है। बताया जा रहा है कि कार में पति-पत्नी के साथ तीन बच्चे थे। परिवार के लोग राजनांदगांव से दुर्ग जिले की ओर आ रहे थे।टीम ने काफी मशक्कत के बाद कार को बाहर निकाल लिया है। इसके बाद ही पता चल पाएगा कि कार में कितने लोग सवार थे l पुलगांव पुलिस भी मौके पर मौजूद हैl