रायपुर। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम तय होगा। इसी सप्ताह कांग्रेस के उम्मीदारों की लिस्ट जारी हो सकती है। बताया जा रहा है कि 35 सीट पर सिंगल नाम पर सहमती बन सकती है। सिंगल नाम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, विधानसभा अध्यक्ष डा चरणदास महंत और विधानसभा उपाध्यक्ष संतराम नेताम का नाम शामिल है। विधायकों के परफार्मेंस और सर्वे से संगठन टिकट का निर्णय करेंगे।