मनीष सरवैया@महासमुंद। जिले के खल्लारी थाना क्षेत्र के ग्राम ढोड़ धरमपुर के जंगल में 24-25 अगस्त की दरम्यानी एक महिला हत्या कर वन कक्ष क्रमांक 93 में 40 वर्षिय महिला की लाश पाई गई थी।
खल्लारी पुलिस ने महिला की पहचान रूपाबाई लहरे पति डीगेश्वर लहरे उम्र 42 वर्ष निवासी पुराना ठाकुरदिया पारा गोंदवारा थाना खमतराई जिला रायपुर के रूप में कर हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को खोज बिन शुरू की थी। जिसे महिला का प्रेमी ने उसकी हत्या करना पाया गया। खल्लारी पुलिस ने हत्यारे प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
मृतिका रूपाबाई लहरे पति डीगेश्वर लहरे और आरोपी लोकेश साहू पिता रममन साहू उम्र 40 वर्ष ग्राम खट्टी भाटापारा थाना महासमुंद का पिछले कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मृतिका अपने प्रेमी लोकेश साहू के साथ रहना चाहती थी लेकिन लोकेश साथ में नहीं रहना चाहता था। घटना दिनांक को दोनों मिले तब मृतिका अपने प्रेमी के साथ में हमेशा हमेशा के लिए साथ में रहने की जिद्द करने लगी। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ और लोकेश साहू ने हत्या कर दी।