रायपुर। राजधानी में एक आईएएस अफसर को हनी ट्रैप के मामले में फंसाने की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले में आईएएस अफसर को एक तलाकशुदा महिला शादी करने के लिए दबाव डाल रही है। इसके अलावा डेढ़ करोड़ रुपए भी मांग रही हैं। ब्लैकमेलिंग करते हुए महिला आईएएस अफसर को झूठे मामले में फंसाने और सुसाइड करने की धमकी दे रही है। इस मामले में पीड़ित आईएएस अफसर ने जयपुर के मुहाना पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। इस मामले को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी हैं।
पुलिस ने बताया कि मामले को लेकर पीड़ित IAS ने बताया कि आरोपी महिला पहले से शादीशुदा है और उसने अपने पति से तलाक ले लिया। इसके बाद आरोपी महिला ने उनसे बातचीत कर नजदीकियां बढ़ाई। इस दौरान महिला उन्हें झूठे केस में फंसने की लगातार धमकियां दी रही है। आरोपी महिला चाहती हैं कि वह उससे शादी करें। इस साजिश में कोई एडवोकेट भी महिला के साथ शामिल है। उसके जरिए आरोपी महिला उन्हें लगातार परेशान कर रही है।
पुलिस थाने में आईएएस अफसर ने बताया कि महिला बार-बार फोन कॉल करके उन्हें धमकाती रहती है। उन्होंने बताया कि फोन नहीं उठाने पर महिला सुसाइड करने की धमकी देती है। यही नहीं वह दिन में 10-15 बार फोन कॉल करती है। इसके चलते पीड़ित काफी परेशान हो चुके हैं। इसको लेकर आईएएस अफसर ने पुलिस में महिला के खिलाफ केस दर्ज करवाया। पुलिस ने मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि युवराज अभी ट्रेनी IAS हैं और 2022 बैच के अफसर हैं। जो छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में सहायक कलेक्टर के पद पर कार्य कर रहे हैं। आईएएस युवराज की 15 दिन पहले तेलंगाना की आईपीएस अफसर बी मोनिका के साथ कोर्ट मैरिज हुई। इस शादी के बाद से आरोपी महिला युवराज को बुरी तरह मानसिक रूप से टॉर्चर कर रही है। वही IAS ने बड़े सादगी के साथ अपनी शादी की। इस दौरान युवराज ने अपनी IPS मंगेतर के साथ बड़े ही सादे समारोह में कोर्ट मैरिज की। इसमें महज करीब 2000 रुपए का खर्चा आया बताया गया।