रायपुर। भरोसे के सम्मेलन को लेकर के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि भरोसे के सम्मलेन में आज कार्यक्रम है राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे शामिल होंगे। जनता का भरोसा बीजेपी से उठ गया है गृह मंत्री रात रात भर आ कर रुक रहे हैं ।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को* G20 डिनर में निमंत्रण नहीं मिले पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे
को आमंत्रण नहीं देना दुर्भाग्य का विषय है, यह लोकतंत्र पर हमला है ।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने आरक्षण को लेकर दिए गए बायनं पर सीएम ने कहा कि
मोहन भागवत के विचार बदल गए है अच्छा लगा अब समझाए की प्रदेश में जो आरक्षण रुका है उसे ठीक है अपने नेताओ को समझाएं ।