नई दिल्ली। साड़ी भारतीय महिलाओं का पारंपरिक परिधान है. लेकिन इस डिनर में जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगनाथ की पत्नी भी साड़ी में नजर आईं. इसके अलावा वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा की पत्नी भी साड़ी में नजर आईं.
मॉरीशस के प्रधानमंत्री की पत्नी भी साड़ी में आईं नजर
मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ भी जी-20 लीडर्स समिट में भाग लेने के लिए अपनी पत्नी कबिता रामडानी के साथ आए हैं. भारत मंडपम में राष्ट्रपति मुर्मू की ओर से आयोजित डिनर में कबिता रामडानी भी साड़ी में नजर आईं.
रितु बंगा भी साड़ी में आईं नजर
जी-20 में हिस्सा लेने के लिए विश्व बैंक और डब्ल्यूएचओ जैसे वैश्विक संस्था के प्रतिनिधि भी आए हैं. विश्व बैंक की ओर से अध्यक्ष अजय बंगा ने जी-20 लीडर्स समिट में हिस्सा लिया. उनके साथ उनकी पत्नी रितु बंगा भी भारत आईं हैं. जी-20 डिनर के दौरान रितु साड़ी में नजर आईं.
दो दिवसीय जी-20 लीडर्स समिट में भाग लेने के लिए बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भी भारत आईं हैं. राष्ट्रपति मुर्मू के डिनर के दौरान वो भी साड़ी में नजर आईं.
गीता गोपीनाथ भी साड़ी में आईं नजर
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से आयोजित रात्रिभोज में IMF की पहली डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर गीता गोपीनाथ को भी आमंत्रित किया था. गीता गोपीनाथ भी डिनर के दौरान साड़ी नजर में आईं. भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के कार्यालय ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गीता गोपीनाथ के साथ फोटो शेयर की है. वित्त मंत्री के कार्यालय की ओर से कहा गया है कि राष्ट्रपति की ओर से आयोजित भोज में निर्मला सीतारमण ने गीता गोपीनाथ से मुलाकात की.